Pages

Saturday, August 31, 2013

झांसी किले में 400वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित

30-अगस्त-2013 15:47 IST   
 ‘कौमी एकता का प्रतीक:झांसी दुर्ग’ पर संगोष्‍ठी आयोजित
झांसी किले में उसकी 400वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर इस अवसर पर  केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच मुख्‍य अतिथि थीं। 
इस कार्यक्रम को केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने भी सम्बोधित किया जो वहां पर मुख्‍य अतिथि थीं। 
झाँसी: 30 अगस्त 2013: (पीआईबी) भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण, लखनऊ सर्किल, लखनऊ ने हाल ही में ऐतिहासिक झांसी किले में उसकी 400वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर ‘कौमी एकता का प्रतीक:झांसी दुर्ग’ पर एक संगोष्‍ठी आयोजित की गई। केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच मुख्‍य अतिथि थीं। इस समारोह में ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री श्री प्रदीप कुमार जैन, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के महानिदेशक श्री प्रवीण श्रीवास्‍तव, बुंदेलखंड विश्‍वविद्यालय, झांसी के कुलपति श्री अविनाश चंद्र पांडे भी उपस्थित हुए। इस उपलक्ष्‍य में लखनऊ में विभिन्‍न स्‍थानों पर साल भर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। (PIB) 
***
इ.अहमद/प्रियंका/सुमन – 5933


झांसी किले की 400वीं वर्षगांठ 

Sunday, August 11, 2013

यूपी:रेत मामले की जाँच रिपोर्ट

10-अगस्त-2013 18:49 IST
उत्‍तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कथित अवैध रेत खनन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी 

उत्‍तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कथित अवैध रेत खनन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जांच के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा डा. सरोज (निदेशक, पर्यावरण और वन मंत्रालय) की अध्‍यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत कर दी है। इस रिपोर्ट को पर्यावरण और वन मंत्रालय की वेबसाइट : http://envfor.nic.in/content/report-moef-sand-mining पर अपलोड कर दिया गया है। 
वि. कासोटिया/देवेश/संगीता/राजीव/सुनील-5427