05-अक्टूबर-2012 12:27 IST
हांडिया-वाराणसी खंड को छह लेन का बनाने की मंजूरी
आधारभूत संरचना की मंत्रिमंडलीय समिति ने डिजाइन, निर्माण, वित्त, परिचालन और हस्तांतरण बीओटी(टोल) प्रणाली के आधार पर एनएचडीपी चरण-5 के अंतर्गत उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के हांडिया-वाराणसी खंड को छह लेन का बनाने की मंजूरी दे दी है। इस सड़क की कुल लंबाई 72.398 किलोमीटर होगी। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पूर्व-निर्माण गतिविधियों सहित परियोजना की कुल लागत 944.90 करोड़ रूपये होगी। 30 महीने की निर्माण अवधि सहित इस सड़क की रियायती अवधि 28 वर्ष होगी।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्तरप्रदेश में आधारभूत संरचना सुधार में तेजी लाने के साथ-साथ हांडिया-वाराणसी के बीच चलने वाले भारी यातायात के समय और यात्रा की लागत में कमी लाना भी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 खंड इलाहाबाद-हांडिया-वाराणसी और उत्तरप्रदेश के दक्षिणी पूर्वी भाग के अन्य शहरों को आपस में जोड़ता है। परियोजना गतिविधियों के लिए इससे स्थानीय मजदूरों को अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे और उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद, प्रतापगढ़, डॉ. अंबेडकर नगर, मिर्जापुर और वाराणसी जिले लाभांवित होंगे। (पत्र सूचना कार्यालय)
मीणा/इन्द्रपाल/गीता-4791
हांडिया-वाराणसी खंड को छह लेन का बनाने की मंजूरी
आधारभूत संरचना की मंत्रिमंडलीय समिति ने डिजाइन, निर्माण, वित्त, परिचालन और हस्तांतरण बीओटी(टोल) प्रणाली के आधार पर एनएचडीपी चरण-5 के अंतर्गत उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के हांडिया-वाराणसी खंड को छह लेन का बनाने की मंजूरी दे दी है। इस सड़क की कुल लंबाई 72.398 किलोमीटर होगी। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पूर्व-निर्माण गतिविधियों सहित परियोजना की कुल लागत 944.90 करोड़ रूपये होगी। 30 महीने की निर्माण अवधि सहित इस सड़क की रियायती अवधि 28 वर्ष होगी।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्तरप्रदेश में आधारभूत संरचना सुधार में तेजी लाने के साथ-साथ हांडिया-वाराणसी के बीच चलने वाले भारी यातायात के समय और यात्रा की लागत में कमी लाना भी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 खंड इलाहाबाद-हांडिया-वाराणसी और उत्तरप्रदेश के दक्षिणी पूर्वी भाग के अन्य शहरों को आपस में जोड़ता है। परियोजना गतिविधियों के लिए इससे स्थानीय मजदूरों को अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे और उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद, प्रतापगढ़, डॉ. अंबेडकर नगर, मिर्जापुर और वाराणसी जिले लाभांवित होंगे। (पत्र सूचना कार्यालय)
मीणा/इन्द्रपाल/गीता-4791
No comments:
Post a Comment