Pages

Sunday, March 30, 2014

यह हो रहा है यूपी में विकास

Sat, Mar 29, 2014 at 6:10 PM
आठ रूपये दिहाड़ी पर चल रही है बाल मज़दूरी 
नई दिल्ली: 29 मार्च 2014: (यूपी स्क्रीन ब्यूरो):
अशोक अग्रवाल 
गत दिनों प्रमुख समाज सेवी और जानेमाने वकील अशोक अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र इटावा के रूपपुर गाँव का दौरा किया। इस दौरे में श्री अग्रवाल ने वहाँ के हालात को बयान  वाले कुछ दृश्य अपने कैमरे में उतार लिया। विकास के दावों की धज्जियां उड़ाते वहाँ के वास्तविक हालात बाल मज़दूरी जैसी कड़वी  हकीकतें भी सभी को बताते हैं। यूपी के इस सच को पूरी दुनिया तक पहुँचाने के मकसद से श्री अग्रवाल ने इन में से कुछ तस्वीरें हमें भी भेजी हैं। आप हैरान हो जायेंगे कि अपनी शिक्षा और खेलकूद की उम्र छोड़ कर अपने और अपने परिवार का पेट भरने के लिए मज़दूरी करने पर मजबूर इन बच्चों को मिलते हैं केवल आठ रूपये।  यह आठ रूपये इन बच्चों के लिए पूरी दिहाड़ी की कमाई हैं। 
इन आठ रुपयों के लिए खेत में से आलू निकालने का काम करते ये बच्चे बिना बोले भी बता रहे हैं कि यूपी में कैसे हैं उनके लिए विकास के अर्थ ? शिक्षा के अर्थ? क्या है हकीकत विकास के दावों की? इनमें से कुछ बच्चे बाकायदा स्कूल यूनिफार्म में भी देखे जा सकते हैं। जिन गांवों में ये बच्चे अपना बचपन रोटी के लिए कुर्बान करने पर मजबूर हैं उन गांवों में न बिजली है न शौचालय और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं। इन बच्चों को रेलवे स्टेशन पर कबाड़ एकत्र करते भी देखा जा सकता है। ये बच्चे कभी कल के नेता तो शायद न बन सकें पर भूख का जंगल कहीं इन्हें अपराध की राह पर न ले जाये।

No comments:

Post a Comment